फिरोज खान ‘गब्बर’ की फिर से हुई घर वापसी,लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर गब्बर ने थामा बसपा का दामन
अयोध्या ! रुदौली विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ‘गब्बर’ की फिर से बसपा में घर वापसी हो गई है। गब्बर के बसपा में शामिल होने की खबर मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
विकास खंड सोहावल के ग्राम रौनाही निवासी व विगत विधान सभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र से पूर्व बसपा प्रत्याशी रह चुके हाजी फिरोज खान ‘गब्बर’ की फिर से बसपा में घर वापसी हो गई है.कल मंगलवार को बसपा सुप्रीमों सुश्री बहन मायावती के हाथों बसपा का झंडा थाम लिया है।सूत्रों की माने तो काफी दिनों से सपा और बसपा पार्टी सहित दोंनो के विलय होने पर गब्बर की बसपा में पुनः वापसी के कयास लगाए जा रहे थे.इसके बाद अखिलेश और बहन मायावती द्वारा मिलकर आगमी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद गब्बर को बसपा में घर वापसी होने का पूरा बल मिल गया और फिर से बहन जी ने उन्हें बसपा में शामिल कर लिया है।
बतातें चले कि क्षेत्र में पार्टी के नव युवाओं के दिलों पर राज करने वाले 41 वर्षीय हाजी फिरोज खान ‘गब्बर’ सत्र 2012 में बीकापुर विधान सभा क्षेत्र व 2017 में रूदौली विधान सभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है।हालांकि इन दोंनो चुनाव परिणामों में गब्बर को सफलता नही मिली.इन दोंनो विधान सभा चुनाव के बाद राजनीतिक मतभेदों के चलते दो बार बसपा से निष्कासित भी किए जा चुके है. इसके बावजूद गब्बर ने पार्टी के प्रति समर्पण और बहन जी के प्रति अपना विश्वास कायम रखा.बसपा में गब्बर के शामिल होने के दौरान पूर्व सांसद एवं अयोध्या देवीपाटन मंडल के जोन इंचार्ज त्रिभुवनदत्त व मुख्य जोन इंचार्ज पवन कुमार गौतम,पूर्व विधायक भगेलू राम,रमेश गौतम,पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत,शोयब खान की मौजूदगी बनी रही.बसपा में गब्बर की घर वापसी को लेकर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।