अय्याशी का अड्डा है शहीद पथ, बेखबर है लखनऊ पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने के बाद जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, वहीं इस दौरान ये भी पता चला कि वह क्षेत्र ही अय्याशी का अड्डा है, वहां से कई आपत्तिजनक चीज़े भी पुलिस ने बरामद की है।
सूटकेस में मिला था युवती का शव:
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन में आसपास की झाड़ियों में काफी मात्रा में आपतिजनक चीजें बरामद की है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को युवती के कपड़े और अंडर गारमेंट भी मिले हैं। यह कपड़े हत्या कर फेंकी गई युवती के हैं या किसी अन्य के, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
नहीं होती है पुलिस की गश्त:
घटनास्थल को देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। पुलिस को मौके पर शराब की बोतलें। नशे के इंजेक्शन और दवाइयों के रैपर भी मिले हैं। घटनास्थल के आस-पास काफी संख्या में आपत्तिजनक चीजे पड़ी हुईं थीं।
अक्सर लड़के-लड़कियां दिखते हैं आपत्तिजनक हालत में:
वहीं पुलिस ने आसपास के रहने वालों से पूछताछ की तो पता चला कि घटनास्थल पर कई लड़के-लड़कियां अक्सर आपत्तिजनक हालत में दिखते हैं। पुलिस की गश्त भी वहां नहीं होती है। लोगों ने बताया कि घटनास्थल तक दो रास्तों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। एक सड़क इकाना स्टेडियम के सामने जंगल के पास आकर समाप्त होती है। जंगल से होते हुए गोमती नदी पुल के नीचे पहुंचा जा सकता है। एक अन्य रास्ता सीजी सिटी की तरफ से आता है। यह सड़क भी जंगल तक जाती है। दोनों ही रास्तों से अक्सर युवक-युवतियां जंगल के पास ही गाड़ियां खड़ी करके पुल के नीचे जाते हैं।
हत्यारे को घटनास्थल की थी अच्छी तरह से जानकारी:
पुलिस भी यही कयास लगा रही है कि इन्हीं दोनों रास्तों में से किसी एक से शव को मौके तक ले जाया गया। पुलिस को यह भी शक है कि घटनास्थल के बारे में कोई अच्छी तरह से जानता था। इस लिए शव को इतनी अंदर ले जाकर ठिकाने लगाया गया। क्योंकि घटनास्थल तक पहुंचने वाला तीसरा रास्ता काफी कठिन है। वहां से घटनास्थल तक पहुंचा खतरे से खाली नहीं है।
रास्ते पर नाम और आपत्तिजनक बातें लिखी:
वहीं सीजी सिटी की तरफ से आने वाली सड़क का उपयोग कम ही लोग करते हैं। पुलिस छानबीन के दौरान रास्ते में कई लड़के-लड़कियों के नाम लिखे हुए मिले। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं।
शव के शिनाख्त के लिए कई जिलों की पुलिस को दी गयी सूचना:
इस मामले में युवती के शव की शिनाख्त करने और जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई और पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ने बताया कि युवती के शव की पहचान का प्रयास जारी है, वारदात में शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए युवती के शव की पहचान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि युवती के शव मिलने की सूचना शहर के सभी थानों और आसपास के जनपद की पुलिस को भेज दी गई है। युवती की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी गई है