प्रियंका गाँधी की पॉलिटिक्स में एंट्री, पार्टी महासचिव बनीं, संभालेंगी पूर्वी उत्तर प्रदेश
कांग्रेस के लोगों का मानना था कि प्रियंका गाँधी अगर एक्टिव होकर पॉलिटिक्स में आती हैं तो पार्टी को यूपी में मजबूती मिलेगी. फिलाल उन्हें कांग्रेस ने आधिकारिक एंट्री दे दी है. उन्हें पार्टी महासचिव व पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीँ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी गयी है.
47 वर्षीय प्रियंका इससे पहले लोकसभा चुनावों में भाई राहुल के लिए अमेठी सीट पर और मां सोनिया गांधी के लिए रायबरेली सीट पर प्रचार करती रहीं हैं. लेकिन पार्टी में उन्हें पहली बार कोई पद दिया गया है. पिछले कई वर्षों से प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की कांग्रेस के नेता मांग करते रहे हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस महासचिव बनाया गया है