राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे अमेठी, कई कार्यक्रमो में होंगे शामिल
अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 23 और 24 जनवरी को अमेठी दौरे पर रहेंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी आएंगी। हालांकि वह एयरपोर्ट से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी चली जाएंगी।
राहुल गांधी 23 जनवरी को दिन में 11:20 बजे नहर कोठी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इससे पहले 10 बजे उत्सव लीला लान फुरसतगंज में तिलोइ विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे।12 बजे परैया नमकसार गांव का करेंगे भ्रमण।
दिन में एक बजे गौरीगंज कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल होंगे। इसके बाद वह तिलोइ में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से करेंगे मुलाकात। भुएमऊ गेस्ट हाउस में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ करेंगे रात्रि विश्राम।
24 जनवरी को वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में आम जनता से मुलाकात करेंगे।सलोन विधानसभा के कुछ गांवों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद डीह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एसपी सिंह के घर जाएंगे। दोपहर तीन बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट से अपनी मां के साथ विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।