पांच सौ रुपये में बिकती है बस्ती पुलिस,वीडियो वायरल
यूपी में सरकार बदल गयी पर पुलिस की वसूली बदस्तूर जारी है। सरकार और पुलिस महकमा भले कितना भी दावा कर ले पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़क पर गाड़ियों और जनता से वसूली बदस्तूर जारी है। अक्सर वसूली की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यूपी के बस्ती जिले में एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आयी है, जिसमें यूपी पुलिस का एक सिपाही अवैध वसूली करता हुआ दिखाई दे रहा है।
मालूम हो कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो कांस्टेबल एक ठेकेदार से पैसे की वसूली कर रहा है। सिपाही वीडियो में कह रहा है कि, ये पैसा आगे अधिकारियों तक पहुंचाना है। युवक से कांस्टेबल 5 सौ रुपये की डिमांड कर रहा है लेकिन युवक कह रहा है कि, उसके पास सिर्फ चार सौ रुपये हैं और बाकी के पैसे से उसे दवा खरीदनी है।
युवक के काफी देर कहने पर सिपाही चार सौ रुपये लेने को तैयार हो जाता है। कहा जा रहा है कि, युवक ठेकेदार है और उससे पुलिसवाले अवैध वसूली कर रहे हैं। ये वीडियो लालगंज थाना इलाके का बताया जा रहा है। फिलहाल ये वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है इसकी पुष्टि पुलिस न्यूज यूपी डॉट कॉम नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के कप्तान इन पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करते हैं ये गौर करने वाली बात होगी?
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह अक्सर पुलिस की तारीफों के पुल बांधते दिखाई देते हैं। लेकिन यूपी पुलिस की हकीकत क्या है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं।