अयोध्या-रुदौलीसंदिग्ध हालात में मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अयोध्या:- रूदौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवक सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया घटना स्थल पर परिजनों सहित ग्रामीणों क़ा तांता लग गया।घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान अंजनी कुमार पाण्डेय ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अमर सिंह, कोतवाल विश्वनाथ नाथ यादव ,एसएसआई शमशाद अली व भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह व अशोक कुमार पाठक ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं म्रतक के मामा लल्लू पुत्र मंगल व उर्मिला देवी ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे भट्ठा पर ईंट पाथने वाले दो लोग आये और कहा कि हम लोगोँ को फड़ तक छोड़ दो तभी उसने दोनों लोगों को अपनी एक्स एल UP 41 AK 6330 से बंशीलाल पुत्र गुल्ले छोड़ने गए थे जो घर नहीं लौटे तो उनको रात में ही ढूंढा गया लेकिन उनका पता नहीं चला और बुधवार की सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले तो बंशीलाल का शव खेत मे पड़ा देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना गांव में फैलते ही वहां पर ग्रामीणों का तांता लग गया।परिजनों ने बताया कि बंशीलाल जिस गाड़ी से दोनों लोगों को छोड़ने गए थे वह गाड़ी भी शव से धोड़ा दूर सही सलामत खड़ी थी उसके कुछ दूर पर चप्पल पड़ी थी और जिस फड़ पर छोड़ने गए थे वहां मृतक के शर्ट का कुछ हिस्सा व बटन भी पड़ा था परिजनों ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि जिन दो लोगों को रात में फड़ पर छोड़ने आए थे किसी बात को लेकर उन लोगों से रात में ही मार पीट हुई थी और बंशीलाल की हत्या कर दी गई।
? *सीओ अमर सिंह ने कहा*
इस सम्बंध में सीओ रूदौली अमर सिंह ने बताया कि म्रतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।