वहा रे यूपी का विधुत विभाग, उपभोक्ता को एक महीने का दे दिया 23 करोड़ का बिल
यूपी के कन्नौज जिले में विद्युत विभाग ने बजरिया शेखाना निवासी विद्युत उपभोक्ता को एक महीने का 23 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता को भेजा गया बिल देखते ही देखते देशभर में चर्चा का विषय बन गया। बिल देखने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस संबंध में उपभोक्ता ने विद्युत विभाग से संपर्क किया तो उनका कहना था कि कंप्यूटर की फाल्ट से इतना बिल पहुंचा है।
ये पूरा मामला बजरिया शेखाना निवासी अब्दुल वाजिद का पुलिस लाइन रोड पर प्रतिष्ठान है। वह हर महीने बिजली का बिल अदा करते हैं। दिसंबर महीने के बिल में उनका बकाया 23 करोड़ रुपये दिखा दिया गया। इस संबंध में विद्युत विभाग से संपर्क किया तो उसका कहना था कि गलती से वह बिल पहुंच गया।
वंही इस मामले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना कि गलत फीडिंग से यह बिल पहुंचा है। उपभोक्ता को बुलाकर ठीक करा दिया गया है।