अखंड भारत अब दूर नहीं, ‘पिज़्ज़ा-बर्गर’ छोड़ अंग्रेज खा रहे हैं ‘विमल
सोशल मीडिया जो न करा दे वो कम है. इसने अंग्रेजों को भी भारतीयता सीखा दी है. एक तस्वीर है जिसमे फॉर्नर लेडी मेट्रो में है इस तस्वीर को इस कैप्शन वायरल किया जा रहा है कि ‘अखण्ड भारत अब दूर नही, लन्दन के लोग अब पिज़्ज़ा बर्गर छोड़ विमल ही खा रहे है’.
आपको बता दें विमल एक प्रकार का टाइम पास गुटखा है जिसका सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. हम कत्तई उसका प्रचार नहीं कर रहे न आपको खाने के लिए कह रहे हैं. बस ये बता रहे हैं ब्रांडिंग के लिए ऐसी कंपनियां अपना झोला बनती है. और सेल्समैनों को देती हैं की उनका प्रचार हो सके. बस वही झोला मेट्रो की फर्श पर रखा था. ये मेट्रो हो सकता है विदेश की हो और ये विदेशी जब इंडिया आयीं हों तो इन्हें गिफ्ट स्वरुप ये झोला मिला हो और ये लेकर चल दी हों. या हो सकता है ये दिल्ली मेट्रो हो और आप दिल्ली मेट्रो का हाल तो जानते ही हैं खड़े होने की जगह नहीं रहती. ये फॉर्नर लेडी भी बस अपने आपको सुविधा अनुसार मेट्रो में कहीं खड़ा होके सफर करना चाह रही हों. लेकिन ये झोला बीच में आ गया और तस्वीर वायरल हो गई. आपभी आनंद लें और अच्छा लगे तो शेयर करें.