उत्तरप्रदेश: मौसम ने ली करवट:कई जिलों में मूसलाधार बारिश,आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत
- पूर्वांचल में कई जिलों में शुक्रवार तड़के से रुक-रुककर हो रही बारिश
- बारिश के साथ ही कई जगहों पर पड़े ओले
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह से ही मौसम काफी खराब हो गया है। कई जगहों पर गरज और चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। ओले गिरने से यूपी में ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। बहराइच में बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई है।
आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो किसानों की मौत हो गई, कासिमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरी खालसा निवासी कामता प्रसाद 45 पुत्र गिरधारी की मौत हो गई जबकि सांडी थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली गिरने से भी एक किसान की मौत हो गई।
जौनपुर, बरेली, अंबेडकरनगर में सुबह से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। लखनऊ में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। कानपुर में भी तेज बारिश हुई है। आगरा और फिरोजाबाद में भी बारिश हुई है। वाराणसी में हल्की बारिश हुई है। मैनपुरी से भी बारिश की खबर है। सुल्तानपुर और अमेठी में भी बारिश हुई है।