यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाओं का टेबल टेबल हुआ जारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं आगामी सात फरवरी से शुरू होने वाली है। प्रदेश के माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 28 फरवरी को और इंटरमीडियट की परीक्षाएं दो मार्च को सम्पन्न होंगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले साल नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के कारण बीते साल के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 9 लाख 15 हजार 846 की कमी आयी है। आगे उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम आगामी 30 अप्रैल तक आने की संभावना है, लेकिन कोशिश होगी कि इससे पहले ही इसे घोषित कर दिया जाए।
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के लिये कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाये गये हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडियट का टाइमटेबल देखने के लिए यंहा क्लिक करें….https://upmsp.edu.in/Downloads/Time_Table_Exam_2019.pdf