अयोध्या: हिंदू संगठनों की चेतावनी- पीएम मोदी निकालें राम मंदिर का रास्ता नहीं तो चुनाव में विरोध
अयोध्या
कई हिंदू संगठनों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का रास्ता निकलें नहीं तो उनका विरोध किया जाएगा। रविवार को हिंदू संगठन रामराज स्थापना महामंच के साथ अखिल भारतीय चाणक्य परिषद, नारी रक्षा दल, भ्रष्टाचार मुक्ति आंदोलन और सनातन संस्कृति रक्षा पार्टी ने स्थानीय पुलिस को पूजित लगभग डेढ़ दर्जन शिलाएं सौंपी। साथ ही इन संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात कही।
पीएम नरेंद्र मोदी को अल्टिमेटम देते हुए रामराज स्थापना महामंच के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘अगर मोदी सरकार 2019 के चुनाव के पहले मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं करती है तो चुनाव में बीजेपी संगठन का विरोध किया जाएगा।’ अयोध्या के तुलसी स्मारक भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं के निशाने पर प्रमुख रूप से पीएम नरेंद्र मोदी ही रहे।
गोष्ठी में मौजूद लोगों ने कहा, ‘राम को धोखा बीजेपी ने दिया है। हम अपने अधिकार को मांग रहे हैं। 19 प्रदेशों के सीएम अगर राम मंदिर निर्माण के पक्ष में प्रस्ताव पारित करें तो हल शीघ्र निकल सकता है क्योंकि यह मामला 70 वर्षों से चल रहा है। कोर्ट में और कितने दिन लगेंगे यह बता पाना मुश्किल है। राम मंदिर मुद्दा राष्ट्रीय चिंतन का विषय कभी रहा ही नहीं। अब हम लोगों को एकजुट होकर अपनी आस्था और अस्मिता के लिए संघर्ष करना होगा। राम मंदिर हमारी आवश्यकता और अधिकार दोनों है।’ लोगों ने कहा कि 25 फरवरी तक पीएम मोदी मंदिर निर्माण के लिए राजनीतिक अजेंडे को प्रकट नहीं करते हैं तो इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना होगा।