वाराणसी / छेड़खानी के आरोप में बीएचयू में बवाल; असिस्टेंट प्रोफेसर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- समाजशास्त्र विभाग में तैनात पीड़ित प्रोफेसर क्लास में पढ़ा रहे थे
- छात्रों का आरोप- असिस्टेंट प्रोफेसर ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के समाजशास्त्र विभाग में सोमवार को एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा कर छात्रों ने जमकर बवाल किया। आरोप है कि छात्रों की भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों ने प्रोफेसर को पीटा भी है। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। उन्हें बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लंका थाने में सूचना नहीं दी गई है।
छात्रों का आरोप है कि समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज वर्मा ने दो दिन पहले एक वरिष्ठ प्रोफेसर और छात्रा की फोटो फेसबुक पर शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रोफेसर मनोज वर्मा आईटी डिपार्टमेंट की लड़कियों के साथ अभद्रता करते हैं। विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी जाती है। इसी बात को लेकर विभाग के छात्र, उनके मित्र और अन्य प्राध्यापक उनसे नाराज हो गए थे। सोमवार को जब असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज क्लास रूम में पढ़ा रहे थे तो छात्रों का एक समूह कक्षा में घुस गया और इसके बाद उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके चलते लगभग एक घंटे तक समाजशास्त्र विभाग में अफरा-तफरी की स्थिति रही।
इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि ऐसी किसी घटना के संबंध में बीएचयू प्रशासन की ओर से सूचना या तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस को तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।