क्या मथुरा में कांग्रेस सपना चौधरी को लोकसभा चुनाव में उतार रही है ?
2019 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चर्चाओं का दौर भी तेज होता नजर आ रहा है। 2019 का लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन चुनाव को लेकर संदेश वायरल हो रहे हैं। पहले बसपा प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट वायरल हुई थी।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस से चुनाव लड़ने का संदेश वायरल हो रहा है जो अब सुर्ख़ियों में भी छा गया है। हालांकि बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर बतया था कि ये सूची फर्जी है।
आपको बता दें कि जब हमने इस वायरल पोस्ट के बारे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में पता किया तो उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से हमारे पास ऐसा कोई संदेश नहीं है। प्रत्याशियों पर नेतृत्व का निर्णय अंतिम होगा। जब नेतृत्व का निर्णय़ आएगा तब देखा जाएगा।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो बनाकर संदेश वायरल किया जा रहा है कि सपना चौधरी कांग्रेस की टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ेगीं और उनका मुकाबला भाजपा सांसद हेमा मालिनी से दिखाया जा रहा है।