इटावा की पूजा पांडे टाइम साइवर मीडिया इंटरनेशनल एजूकेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित
*इटावा की पूजा पांडे टाइम साइवर मीडिया इंटरनेशनल एजूकेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित*
*जनपद इटावा में सीओ सिटी एसएन बैभव पांडेय की पत्नी है पूजा पांडेय*
*पूजा अपने ऑनलाइन पोर्टल लिंगु आफ्रेंका पर फ्रेंच लैंग्वेज की ट्रेनिंग देती हैं*
इटावा। कहा जाता है कि जिसने शब्दों के इस्तेमाल का हुनर सीख लिया वह किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकता है। कुछ ऐसा ही परचम इटावा के पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन.वैभव पांडेय की पत्नी पूजा पांडेय लहरा रही हैं। पूजा अपने ऑनलाइन पोर्टल लिंगु आफ्रेंका पर फ्रेंच लैंग्वेज की ट्रेनिंग देती हैं। उनके द्वारा कई विदेशी व देश के छात्रों को फ्रेंच लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पूजा पांडेय की सफलता पर उन्हें दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा व पूर्व लोकसभा सांसद जे.पी. अग्रवाल द्वारा अवार्ड टाइम साइवर मीडिया इंटरनेशनल एजूकेशन अवार्ड 2018 प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद रहे।
हासिल किया इनोवेटिव नेशनल टीचर का अवार्ड
पूजा पांडेय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनोवेटिव नेशनल टीचर का अवार्ड भी मिल चुका है। यह अवार्ड सेंटर फॉर एजूकेशन डेवलपमेंट की ओर से आगरा में सीबीएसई के पूर्व चेयरमेन डॉ. अशोक गांगुली, इग्नू के पूर्व कुलपति डॉ. एमएम पंथ व एनसीआरटी की टीम प्रो. सरोज यादव और राज्यसभा सदस्य डॉ. सीपी यादव प्रदान कर चुके हैं। यह पुरस्कार पूजा पांडेय ने 17 राज्यों में नामित दो हजार शिक्षकों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया था। देश-विदेश में ऑनलाइन स्टार्टअप कंपनी से घर बैठे वह लोगों को फ्रेंच भाषा का ज्ञान सिखा रहीं हैं। हमेशा से फ्रेंच भाषा सीखने का शौक रखने वालीं पूजा ने 2008 में आईआईटी कानपुर से बेसिक और एडवांस फ्रेंच भाषा सीखी थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के इंस्टीट्यूट से फ्रेंच भाषा की डैल्फ ए-1, डैल्फ ए-2, डैल्फ बी-1 और टीसीएफ की ट्रेनिंग पूरी की।
शादी के बाद शुरू किया ऑनलाइन बिजनस
पूजा ने शादी के बाद उनकी नौकरी छूटी तो उन्होंने कई कोर्स करने के बाद खुद की ऑनलाइन कंपनी खोल ली। उन्होंने बताया कि फ्रेंच भाषा सीखने में काफी आनंद आता है। इसलिए उन्होंने और लोगों को यह भाषा सिखाने का जिम्मा उठाया। इसके बाद वह इसी विचार के साथ एक हाउस वाइफ से फ्रेंच भाषा ट्रेनर बन गईं। पूजा पांडेय की इस उपलब्धि पर उनके परिवारीजनों के साथ इष्टमित्रों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।