लखनऊ के इस रेस्टोरेंट पर छापा, खाने में मिला था कॉकरोच
लखनऊ के हजरतगंज स्थित स्काई प्लाजा रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे ग्राहक की रोटी में कॉकरोच मिलने के बाद रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। ग्राहक ने इसकी इसकी शिकायत एफएसडीए को फोन पर दी जिसके बाद एफएडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा। छापा मारने के दौरान रोट में कॉकरोच मिलने की बात साबित नहीं हुई लेकिन गंदगी देखकर रेस्टोरेंट मालिक को अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी।
मालूम हो कि, हजरतगंज इलाके में स्थित स्काई रेस्टोरेंट में मंगलवार को सदर के रहने वाले एसपी गुप्ता खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्हें जब रोटी परोसी गई तो उसमें कॉकरोच निकला। जिसकी शिकायत उन्होंने एफएसडीए को दी। सूचना मिलते ही एफएसडीए के अधिकारियों ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा जिसमें कॉकरोट मिलने जैसी कोई बात सामने निकल कर नहीं आई।
रेस्टोरेंट के किचन में गंदगी मिलने से अधिकारियों ने रेस्टोरेंट संचालक को सख्त हिदायत दी।एफएसडीए के अधिकारियों ने रोस्टोरेंट से किचन में इस्तेमाल होने वाले सब्जी मसाले सहित सॉस, आटा समेत छह नमूने भी सीज कर लैब जांच को भेजे हैं। इसके साथ ही टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को 24 घंटे में साफ-सफाई मानक के अनुरूप किए जाने का नोटिस जारी किया है।