November 21, 2024

मेरठ: मुस्लिम युवकों ने दूल्हा-दुल्हन से अभद्रता और मारपीट कर लूटे दुल्हन के जेवर, सपा नेता आरिफ समेत 6 लोग गिरफ्तार

0


पूरा मामला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र का है. जहां के मोजाबाद नागल निवासी ललित शर्मा की शादी रविवार को परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अल्लीपुर आलमपुर निवासी योगेंद्र की बेटी मानसी के साथ हुई थी. रविवार रात बारात लौटते समय पचपेड़ा गांव में दुल्हन की तबियत खराब हो गई थी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति की दुकान के सामने कार रोकने पर कुछ युवकों ने दुल्हन पर कमेंट कर दिया था, जिसका विरोध करने पर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दूल्हा-दुल्हन से अभद्रता और मारपीट करने के अलावा दुल्हन से लाखों के आभूषण और नकदी लूट ली थी. साथ ही बारात की अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला बोला था. इस मामले में दुल्हन के भाई की तहरीर पर भावनपुर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, डकैती आदि संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था.
इस घटना को लेकर सोमवार को भाजपाइयों के साथ पहुंचे खजूरी, अल्लीपुर, दबथला और कुलीपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने भावनपुर थाना घेर लिया. एसओ भावनपुर ऊधम सिंह तालान और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर दी. सूचना पर एसपी क्राइम डॉ. बीपी अशोक और सीओ सदर देहात चक्रपाणि त्रिपाठी पुलिस और पीएसी के साथ पहुंचे. भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने कहा कि वीडियो फुटेज में जो भी आरोपी वारदात करते नजर आ रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए. सभी नामजद के अलावा अज्ञात आरोपी भी पहचान कर जेल भेजे जाएं. इस दौरान भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रोहताश पहलवान, हरवीर पाल, सुशील कांबोज, लीले वर्मा, सत्यप्रकाश, बलराज, मास्टर गौरव शर्मा, अल्लीपुर गांव से विनय त्यागी, नितिन त्यागी, सोनू, संदीप, प्रदीप, दीपक, वीशू, जयपाल, प्रदीप, अंकित, प्रतीक, अमित, अंकित आदि मौजूद रहे

सपा नेता भी लूट में शामिल, एक आरोपी नाबालिग

मेरठ में दूल्हा-दुल्हन से मारपीट, लूटपाट और गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले में सपा नेता आरिफ सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं भावनपुर क्षेत्र के पचपेड़ा गांव में मंगलवार को अमन व भाईचारे का माहौल देखने को मिला. इससे पहले सोमवार को भाजपाइयों और ग्रामीणों ने घटना का विरोध करते हुए थाना भावनपुर का घेराव कर बखेड़ा किया था. थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. सीओ सदर देहात ने बताया कि डकैती और बलवे में पुलिस ने आरोपी यूसुफ, रिजवान, इमरान, जियाउल हक और शाहआलम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. छठा आरोपी नाबालिग है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, 4 अन्य लोगों को भी सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading