कुंभ का अपमान कर थरूर ने हिन्दू धर्म पर चोट कीः स्मृति ईरानी
नई दिल्ली)।केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शशि थरूर की कुंभ के बारें में की गई अपमानपूर्ण टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के कथन से दुनिया भर के हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जानना चाहा कि क्या थरुर ने उनकी अनुमति से बयान दिया है। थरुर ने एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गंगा नदी में स्नान करने पर तंज कसते हुए कहा था, ” गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं।इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की। ” उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें योगी अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ गंगा स्नान करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी को लेकर ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर तीखी आपत्ति जताई जा रही है। कई लोगों ने दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कुंभ के अवसर पर प्रयागराज में गंगा स्नान करने की तस्वीर भी पोस्ट की है। स्मृति ने ऐतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान धर्म को गाली देने जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जो कि राजनीतिक हित के लिए केवल जनेऊ पहनते हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि थरूर को इस तरह का बयान देकर दुनिया भर के लाखों हिन्दुओं की मान्यताओं पर हमले की अनुमति क्यों दी।