PAN कार्ड के बिना कोई काम नहीं हो पाएगा, पढ़ें क्या है नए व पुराने नियम
सरकारी दस्तावेजों में आधार के अलावा PAN कार्ड भी बहुत जरूरी होता है. इसका इस्तेमाल कई जगहों पर होता है. इसके बिना कई काम संभव ही नहीं है. PAN कार्ड का इस्तेमाल फोटो पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है. नकद लेन-देन में PAN कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि PAN का इस्तेमाल कहां-कहां जरूरी है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए उन जरूरी सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पैन के बिना कोई काम नहीं हो पाएगा.
1. अगर आप एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो PAN की जरूरत होगी.
2. बिजनेस संस्थान जिसका टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका PAN जरूरी होता है. हालांकि अब बिजनेस शुरू करने पर ही इसकी जरूरत होने लगी है.
3. अगर आप कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीद रहे हैं तो पैन की जरूरत पड़ती है.
4. 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचने पर पैन देना जरूरी है.
5. 2 लाख से ज्यादा कीमत की किसी सामान और सेवा के लिए पैन जरूरी है.
6. बैंक अकाउंट खुलवाने में भी इसकी जरूरत होती है. अगर किसी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा जमा करते हैं तो PAN नंबर जरूरी है.
7. अगर आप 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी PAN की जरूरत होगी.
8. इसके अलावा म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है.
9. 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होगा.
10. नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह PAN नंबर से काम चल जाता है. साथ ही उपर के जितने भी काम हैं, अगर वो काम करवाने हैं तो पैन लेकर जाना न भूलें.
नए नियम के मुताबिक, 31 मई 2019 वे लोग अपना PAN कार्ड बनवा लें जिन्हें उपर के किसी भी काम को करना है. नए नियम में अब PAN कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. उसकी जगह 10 डिजिट के PAN नंबर से काम चल जाएगा. बता दें, PAN को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है.