कुम्भ में प्रियंका गांधी का दिखा दुर्गा अवतार, सियासी गलियारों में मचा बवाल
गंगा, यमुना और सरस्वती के समागम स्थल संगम पर 15 जनवरी को अर्धकुंभ मेले की शुरूआत हुई है। ये मेला 4 मार्च तक चलेगा। तीर्थराज प्रयाग में चल रहा कुम्भ मेला इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। धर्म, अध्यात्म, जप-तप और मोक्ष की चाह लिए लाखों लोग संगम चले आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कुम्भनगरी सिर्फ धार्मिक क्रियाकलापों के लिये ही चर्चा में नहीं है बल्कि राजनीतिक फायदों के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में प्रियंका गांधी के महासचिव बनने की बात पर कांग्रेसी बड़े उत्साही हो चले हैं।
आपको बता दें कि संगम में ही बंधवा स्थित लेटे हनुमानजी की प्रतिष्ठित मंदिर है वहीं पर एक बहुत बड़ा पोस्टर लगाया गया है। उस पोस्टर में प्रियंका गांधी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के रूप में नजर आ रही है। उस बैनर पर मोटे अक्षरों में लिखा है ‘कांग्रेस की दुर्गा करेगी शत्रुओं का वध’ साथ ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की भी तस्वीर भी उस बैनर में नजर आ रही है।
महिलाओं की सुरक्षा, जीएसटी से राहत, किसानों की कर्जमाफी, युवाओं को रोजगार देने समेत कई बातों का इस बैनर में लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्टर में इरसाद उल्लाह और एक कार्यकर्ता अनिल चौधरी का भी फोटो लगा हुआ है। यह बैनर भरी भीड़ में लगाए जाने के कारण संगम आने वाले श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ ।