बांदा और गाजियाबाद में तेज धमाकों के साथ मकान ढ़हने से 2 की मौत, 20 झुलसे
लखनऊ : आज रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और बांदा जिले में हुए धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम बीस लोग झुलस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल दोनों ही हादसों के बारे में कोई अधिकारी ठीक से कुछ नहीं बता पाने की स्थि
बांदा में विस्फोट से हुई युवक की मौत
बांदा जिले के बिसंडा में आज पटाखा दुकान में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से मकान ढह गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार-पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस व दमकल कर्मी राहत कार्य में जुटे हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मची है। कोर्रही गांव निवासी नफीस खान बिसंडा के देवीनगर में किराए के मकान में पटाखे की दुकान किए है। गुरुवार रात दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते धमाकों के बीच आग की लपटों ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इसी बीच दो तेज धमाके होने के बाद भवन ढह गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखों के साथ सिलेंडर फटने की भी आशंका है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी ने हमराहियों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया। दमकल कर्मी भी बचाव कार्य में जुटे रहे। खबर लिखे जाने तक मकान से एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया था। चेहरा जलने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। झुलसे किशोर शिवलखन (17) को आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। मकान में कम से कम चार से पांच लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी मंगवाई गई। जानकारी मिलते ही सीओ बबेरू व एसडीएम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। घटना की वजह पर अभी कोई ठीक से कुछ नहीं बता पा रहा है।