मेरठ: दसवीं के 2 छात्रों ने टीचर पर लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप, बोले- मुस्लिम हैं इसीलिए की गई पिटाई
![](https://i0.wp.com/www.khabrokichaupal.com/wp-content/uploads/2019/02/images-271889969415844066119..jpg?fit=640%2C394&ssl=1)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने अपने ही टीचरों पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, इन दोनों छात्रों की शिकायत से नाराज परिजनों ने गुरुवार को परतापुर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दोषी टीचर के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहे थे दोनों छात्र
दोनों छात्रों के परिजनों ने लिखित में शिकायत देने के साथ ही टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित चौधरी पब्लिक स्कूल का है। यहां दसवीं क्लास में पढ़ने वाले दो मुस्लिम छात्रों ने टीचरों में पिटाई करने का आरोप लगाया है।
दोनों छात्रों का आरोप है कि मुस्लिम होने की वजह से उनकी पिटाई की गई है। वहीं, लिखित में शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दोनों छात्र पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहे थे। ऐसे में जब टीचर ने स्कूल न आने की वजह पूछा तो बच्चों ने घर पर ही रहकर परीक्षा की तैयारी करने की बात कही।
सूत्रों ने बताया है कि दोनों छात्रों की इसी बात से नाराज टीचर ने उनकी पिटाई कर दी थी। दोनों छात्र 10वीं क्लास के छात्र हैं। वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के टीचर गाजियाबाद जिले की एक थाने में उर्दू अनुवादक हैं।
![](https://i0.wp.com/www.khabrokichaupal.com/wp-content/uploads/2020/11/PicsArt_11-12-05.34.21.png?resize=100%2C100&ssl=1)