बाइक सवार ब्यूटीफुल गर्ल ने मचाया आतंक, 12 घण्टे में 3 युवक बने निशाना
स्नैचिंग जैसे घोर अपराध में अभी तक युवकों को ही देखा गया था लेकिन महिलाओं ने इस फील्ड में भी बाज़ी मार ली है. भाई कहें भी क्यों न अपराधी कोई भी हो होता अपराधी ही है. अब एक बियूटीफुल गर्ल ने आतंक फैला रखा है. घटना एनसीआर की हाई टेक एरिया नॉएडा के सेक्टर 20 की है. यहाँ झपट्टामार युवक तो पहले से पुलिस के लिए सरदर्दी बने ही थे पर अब एक ब्यूटीफुल गर्ल यानि युवती ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. पिछले रविवार और सोमवार को युवती ने यहाँ जमकर आतंक मचाया है.
दरअसल, KTM बाइक पर सवार ब्यूटीफुल गर्ल ने बीती रविवार रात और सोमवार सुबह जमकर आतंक मचाया. मात्रा 12 घंटों में युवती ने तीन वादातों को अंजाम दे डाला. पीड़ितों की मानें तो एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आया, जिसके पीछे एक युवती बैठी थी और देखते ही देखते युवती ने लोगों के हाथ से मोबाइल झपट लिए. इन तीनों वारदातों को अट्टा पीर, सेक्टर-20 और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी युवती और युवक की तलाश में जुटी है।
पहली घटना : अट्टा पीर से पैदल आते वक्त छीना मोबाइल
सेक्टर 20 में रहने वाले मिलिंद सुमन निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनका कहना है कि रविवार रात करीब 9:30 बजे वह अट्टा पीर से पैदल ही घर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान केटीएम बाइक पर सवार एक युवती ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया. बाइक एक युवक चला रहा था और युवती पीछे बैठी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों डीएम चौराहे की तरफ फरार हो गए.
दूसरी घटना : अचानक बाइक रोकी और मोबाइल लेकर फरार
वहीं, सेक्टर 20 स्थित विधायक पंकज सिंह के आवास के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने हरीश का मोबाइल झपट लिया. गिझोड़ में रहने वाले हरीश पेशे से पेंटर हैं. उनका कहना है कि बाइक पर पीछे बैठी युवती ने मोबाइल झपटा था. उन्होंने बताया कि बाइक अचानक से आकर रुकी और मोबाइल लेकर चलते बनी. दोनों ने कोतवाली सेक्टर-20 में पुलिस से शिकायत की है.
तीसरी घटना : बात कर रहे इंजीनियर से भी युवती ने झपटा मोबाइल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले अनिरुद्ध सिन्हा दिल्ली स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनका कहना है कि वह रविवार रात करीब 10:30 बजे मेट्रो से सिटी सेंटर स्टेशन पर उतरे थे. यहां वह ऑटो का इंतजार करते हुए मोबाइल पर बात करने लगे. इसी दौरान केटीएम बाइक पर सवार एक युवक और युवती उनके पास आकर रुक गए. अचानक युवती ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया और दोनों फरार हो गए. पीड़ित ने सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है.
फिलाल पुलिस पीड़ितों की शिकायत के बाद जांच में जुटी है.