बेरहम पति ने चाकू से 41 बार वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर 41 बार चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।मृतका की पहचान 24 वर्षीय वंशिका उर्फ नेहा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि महिला का शव गुरुग्राम के अशोक विहार फेस-1 इलाके में स्थित उसके ससुराल के मकान के एक कमरे से बरामद किया गया।न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस ने सेक्टर पांच पुलिस थाने में मृतका के पति पंकज भारद्वाज और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस परिवार के आरोपी सदस्यों की तलाश कर रही है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों में पंकज के पिता विजय कुमार, मां बालेश और भाई हैप्पी शामिल हैं। विजय कुमार गुरुग्राम में एक स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक और प्रकाशक हैं।
खोपड़ी से बाहर आ गया था दिमाग
मृतका का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. पवन कुमार ने कहा कि मृतका के सिर पर किसी भारी चीज से इतनी बुरी तरह प्रहार किया गया था कि उसका दिमाग खोपड़ी से बाहर आ गया। उस पर चाकू से 41 बार वार किए गए।
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
पुलिस ने दिल्ली के पटेल नगर के निवासी व मृतका के पिता महेश शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि अप्रैल 2017 में शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज और अन्य कारणों से प्रताड़ित किया करते थे।
