कैसे पढ़ेगीं बेटियां जब टीचर छात्राओं को बनाने लगे हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश के झांसी में आईटीआई की छात्रा ने टीचर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने बताया, ”टीचर कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। हद तो तब हो गई जब उसने मेरे गाल पर हाथ फेरा और सेल्फी लेकर बोला तुम मुझे अच्छी लगती हो, मैं तुम्हें कैसा लगता हूं।”
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रेमनगर इलाके में रहने वाली छात्रा आईटीआई में पढ़ाई करती हैं। छात्रा का आरोप है कि जब वह अपनी क्लास में थी, उसी समय टीचर अखिलेश सिंह आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब उसने विरोध किया तो वे धमकी देने लगे। कॉलेज में नहीं हुई सुनवायी तो पुलिस से की शिकायत छात्रा ने बताया कि उसने पहले इसकी शिकायत कॉलेज में की, लेकिन जब कोई सुनवायी नहीं हुई तो पुलिस से शिकायत की।
छात्रा का कहना है कि टीचर उसके साथ पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। जांच के बाद टीचर पर होगी कार्रवाई आईटीई के प्राचार्य अरूण कुमार का कहना है कि वह इसकी जांच करवाकर विभागीय कार्रवाई करेंगे। वहीं, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।