उत्तर प्रदेश में सातवां वेतन आयोग लागू…जनवरी 2016 से मिलेगा कर्मियों को लाभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज देर रात्रि में राज्य में सातवा वेतन आयोग लागू करने की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सातवा वेतन आयोग लागू करने की घोषणा करते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ जनवरी 2०16 से मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्षो से राज्य कर्मचारी सातवा वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश में कई बार आन्दोलन कर चुके थे। राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को मानते हुए आज सातवे वेतन आयोग की सिफारिशे लागू करने की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में सातवा वेतन आयोग लागू होने से राज्य के राजकीय कोष पर भार पडेगा, जिसकी पूर्ति सरकार दूसरी मदों से करेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की इस घोषणा के कई मायने निकाले जा रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा सातवा वेतन आयोग लागू करने की घोषणा से राज्य कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड गई है। जनवरी 2०16 से सातवे वेतन आयोग का लाभ मिलने से राज्य कर्मचारियों को काफी आर्थिक फायदा पहुंचेगा।