ये है भारत का सबसे महंगा नंबर, खरीदने के लिए खर्च कर डाले 31 लाख रुपये
शौंक की कोई कीमत नहीं होती लेकिन जब इसका जादू सिर पर चढ़ जाए तो इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला केरल के तिरुवनंतपुरम में जहां एक शख्स ने अपनी कार के नंबर के लिए 31 लाख रूपए खर्च दिए।
केरल के आरटीओ ऑफिस ने हाल ही में गाड़ी के नंबरों का एक नई सीरीज जारी कर नीलामी रखी थी। ऐसे में एक तिरुवंतपुरम के बिजनेसमैन बी एस बालगोपाल ने अपने एक करोड़ की Porche 718 Boxster Miami Blue color के लिए खास नंबर पाने के लिए 30 लाख रुपये की बोली लगाई। कार नंबर KL-01-CK-1 की नीलामी की शुरुआत 500 रुपये से हुई थी जो जाकर 30 लाख पर रूकी। इसके अलावा 1 लाख रुपये रिजर्वेशन फीस के रूप में दिए गए।
बालागोपाल देवी फार्मा के मालिक हैं, ये प्रमुख दवा वितरण कंपनी में से एक है। साल 2017 में भी उन्होंने अपनी Toyota Land Cruiser के लिए 19 लाख रुपये खर्च किए थे। आरटीओ के अधिकरियों ने बताया कि ये भारत की कारों का अब तक का सबसे महंगा नंबर प्लेट है।इससे पहले ये रिकॉर्ड हरियाणा की Mercedes-Benz S-Class के नाम था, इस कार के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को 26 लाख रुपये में खरीदा गया था।