अब मायावती ने भी ली सोशल मीडिया की शरण
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया को जमकर भुनाया था। युवाओं पर भाजपा की सक्रियता का खूब असर पड़ा और नतीजों में यह साफ नजर आया। इसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इस माध्यम को अपनी रणनीति में शामिल कर लिया।
अन्य पार्टियां भी इससे पीछे नहीं रहीं। अब बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रिमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इसकी शरण ले ली है। बुधवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर मायावती का अकाउंट वेरिफाई होने के साथ ही उस पर ब्लू टिक आ गया। बसपा ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
अकाउंट वेरिफाई होने के बाद मायावती के फॉलोअर्स ने भी इसमें जबरदस्त रूचि दिखाई है और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि मायावती का यह अकाउंट अक्टूबर 2018 में ही बन गया था, लेकिन जनवरी तक इस पर कोई ट्वीट नहीं था।