पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मवई ब्लाक के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
मवई(अयोध्या) ! विकास खंड मवई में पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कार्यबहिष्कार किया।इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के अधिकतर परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा।ब्लॉक कर्मी भी कार्य बहिष्कार किये थे।
मवई ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष शम्भू नाथ पाठक ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली लागू नही हो जाती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।पुरानी पेंशन बहाली के मंच के वैनर तले ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी संघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएसन की बैठक ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष लालजी चौरसिया मंत्री प्रवीण कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी संघ शाखा मवई अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव मंत्री करूणाशंकर चौहान मिनिस्ट्रियल एसोसिएसन शाखा मवई अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव मंत्री प्रदीप कुमार सोनी समाज कल्याण से श्रीष कुमार वोरिंग टेक्नीशियन मधू पासवान अमित कुमार लघु सिंचाई से नरेन्द्र कुमार मौर्य अवर अभियंत्रा सहायक विकास अधिकारी पं विकास चन्द दूवे के साथ बिजय पासवान , नरेन्द्र् वर्मा विहारी लाल रवीन्द्र् दूवे एवं जिलाध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकरी संघ अयोध्या के साथ सभी कर्मचारी कार्य बहिस्कार मे विकास खण्ड मवई की बैठक मे उपस्थित रहे।इस प्रकाश बीआरसी कार्यालय नेवरा में परिषदीय स्कूल के लगभग सभी अध्यापक व कर्मचारी आंन्दोलन करते हुए पुरानी पेंशन यथावत बहाल करने की माँग की।अध्यापकों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी नही करती तो अनवरत कार्य बहिस्कार जारी रहेगा।