10 फरवरी की दोपहर बजे रूदौली के कामाख्या धाम आयेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया विधानसभा रुदौली को देंगे कई सौगात व अनारपटी पुल का करेंगे शिलान्यास।
अयोध्या ! उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दस फरवरी को रुदौली विधान सभा क्षेत्रवासियों को क्षेत्र के विकास हेतु कई परियोजनाओं की सौगात देने रुदौली आ रहे हैं।उनका कार्यक्रम तय हो गया है । श्री मौर्य रुदौली विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनवा में गोमती नदी के तट पर स्थित पौराणिक मंदिर माँ कामाख्या भवानी धाम के परिसर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे तथा माँ कामाख्या भवानी का आशीर्वाद लेने मंदिर भी जायेगें । उप मुख्यमंत्री क्षेत्र की अनेकानेक निर्मित व स्वीकृत विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ नई परियोजनाओं की स्वीकृति की घोषणा कर सकते हैं। इस दरम्यान श्री मौर्य अनारपटी द्वारिकापुर के मध्य कल्याणी नदी पर बनने वाले प्रतीक्षित अनारपटी पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे।अनारपटी पुल के निर्माण हो जानेे से अयोध्या जनपद की तहसील रुदौली तथा बाराबंकी की तहसील राम सनेही घाट क्षेत्र में आवागमन के लिए नौका का सहारा नहीं लेना पडेगा तथा आवागमन सुगम होने के साथ ही दोनों तहसील क्षेत्रों में तरक्की के द्वार खुलेंगे।विधायक राम चन्द्र यादव ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शिलान्यास के अवसर पर समारोह पूर्वक भव्य स्वागत किया जायेगा।विधायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनारपटी पुल निर्माण संघर्ष समिति के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों , शुभचिन्तकों व समर्थक साथियों सहित सामाजिक गणमान्यजनों से अपील किया है कि कार्यक्रम में समय से पहुँचकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।