रौजागांव चीनी मिल के समीप दर्दनाक हादसा,ट्राली के पीछे घुसी बस-एक की मौत पांच घायल
रुदौली(अयोध्या) !राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव चीनी मिल के पास बीती रात गन्ना लदी ट्राली में ट्रैवल बस ने पीछे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। दुर्घटना रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवहर बिहार से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी ट्रेवल बस रौजागांव चीनी मिल के पास गन्ना लदी ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के चालक महादेव प्रसाद पुत्र राम सागर लगभग 40 वर्ष निवासी गढ़ौली थाना खंडासा जिला फैज़ाबाद की मौत हो गई ।बस में फंसे सभी घायलों को पुलिस ने बामुश्किल बाहर निकाला। घायलो में गोविंद पुत्र पन्ना लगभग 24 वर्ष निवासी कुंवरपुर बनवारी छिबरामऊ जिला कन्नौज , गौरव पुत्र अवध नरायन लगभग 27 वर्ष निवासी कुंवर पुर बनवारी छिबरामऊ जनपद कन्नौज , रवि पुत्र राम स्वरूप लगभग 29 वर्ष निवासी भिंड मध्य प्रदेश ,रिहाना पत्नी निजामउद्दीन वकुल हिरम्मा शिवहर बिहार व संजय महतो पुत्र राम स्वरुप लगभग 48 वर्ष निवासी वसरू काजी सरैंया जैद पुर मुज्जफर पुर बुरी तरह घायल हो गए ।पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में बस में बैठीं कई सवारियों को भी मामूली चोटें आईं हैं। इस बारे में सीओ अमर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस व ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।