बेटी से दुष्कर्म के आरोपी से समझौते की एवज में मांगे 1 करोड़, पैसे लेता पिता गिरफ्तार
पानीपत:शहर की कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ही रिश्तेदारी में एक युवक पर आरोप लगाया था कि 10 जनवरी को उसने घर में घुसकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया तथा चाकू की नोक पर उससे दुष्कर्म कर दिया।थाना किला पुलिस ने शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पीड़िता के पिता ने मामले में अपने रिश्तेदार से एक करोड़ देने की मांग कर डाली, जिसमें तय हुआ कि 5 लाख रुपए नकद तथा बाकी की राशि चैक के माध्यम से देय होगी। वीरवार को दोनों में मध्यस्थता करने वाला व्यक्ति 5 लाख रुपए लेकर देवी मंदिर की कैंटीन में युवती के पिता को देने के लिए पहुंचा। दूसरी ओर आरोपी के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दे रखी थी।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जैसे ही बिचौलिए ने देवी मंदिर की कैंटीन में पहुंचकर युवती के पिता को 5 लाख रुपए थमाए तो तुरंत टीम को इशारा कर दिया। टीम ने दबिश देकर युवती के पिता को धर दबोच लिया व उसके कब्जे से 5 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली। आरोपी पिता के खिलाफ बिचौलिए की शिकायत पर थाना किला पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। डी.एस.पी. शहरी सतीश गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड दौरान कई सवालों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इस सौदेबाजी में आरोपी के साथ कौन-कौन मिला है, इसके बारे में भी बारीकी से पूछताछ की जाएगी। साथ ही आरोपी व शिकायतकत्र्ता के मोबाइल फोनों की डिटेल को भी खंगाला जाएगा।