फ्रिज के कंप्रेशर में धमाके से भड़की आग, मदरसे के 15 बच्चे झुलसे, कईयों की हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर. नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव स्थित मदरसा जामिया अरबिया अशराफुल में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों से फ्रिज में धमाका हो गया। इस घटना में करीब 15 छात्र झुलस गए, जिनमें 11 की हालत गंभीर है। इन सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।
बिजली न होने पर जलाई थी मोमबत्ती
गुरुवार रात तूफान व बारिश के कारण इलाके की बिजली गुल थी। मदरसे के एक कमरे में कुछ छात्रों ने फ्रिज पर मोमबत्ती जलाकर रखी थी। मोमबत्ती के पास ही कापी रखी थी। मोमबत्ती जलते हुए खत्म हुई तो पास में रखी कापी और फ्रिज में आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि फ्रिज धमाके के साथ फट गया। आग, धमाके और धुएं से मदरसे के छात्रों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन छात्र झुलस गए। आसपास के लोगों ने आग में फंसे छात्रों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया।
चार लड़कियां भी झुलसीं
झुलसने वालों में 10 लड़के और चार लड़किया हैं। आसिफ (13), समीर (14), अजीम (12), इंतजार, सोनम (12), मुस्कान (13), रेहान (7), शाहजमा (11), मुदस्सिर सहित 11 को मेरठ रेफर किया गया।