प्रतापगढ़ में ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से पीटकर मार डाला
प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कई दिनों से दहशत का कारण बने एक तेंदुए को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर मार डाला। मान्धाता इलाके में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए के शव के साथ लाठियों संग बैठकर फोटो भी खिंचवाया। इसके पहले भी इस इलाके में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को गन्ने के खेत में जलाकर मार डाला था। एक बार फिर तेंदुए को मार डालने की खबर मिलने पर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से मान्धाता में शनिदेव मंदिर के पास मौजूद जंगल से निकलकर इस तेंदुए ने आवासीय इलाके में दहशत फैला रखा था। कुछ जानवरों के अलावा उसने एक किसान पर भी हमला किया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को की थी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार दोपहर को तेंदुए की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने लाठियों के साथ उसको घेरना शुरू कर दिया। एक घंटे की मशक्कत के बाद उसको लाठियों से पीटकर मार डाला।
वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को कब्जे में लेने के बाद जांच में जुट गई है। मान्धाता कोतवाली के कुशफरा गांव के पास हुई इस घटना को लेकर तमाशबीनों की भीड़ भी जुटी हुई है। मालूम हो कि इससे पहले भी बाघराय कोतवाली इलाके में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को जिंदा जलाकर मार डाला था।