बरातियों और जनातियों में डांस को लेकर हुआ बवाल, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
यूपी के हरदोई जनपद में टड़ियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुरसंडा में नशे में धुत बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में दूल्हे के भाई सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में रविवार दोपहर बारह बजे पूरी कर दुल्हन को विदा किया गया।
आपको बता दें कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसंडा निवासी इंद्रजीत की पुत्री खुशबू का विवाह माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर निवासी रामप्रकाश के पुत्र कपिल के साथ हुआ था। शनिवार रात बारात गुरसंडा पहुंची। ये वैवाहिक कार्यक्रम गांव के बाहर की ओर स्थित अंबेडकर पार्क में था। पार्क के निकट ही नशे में बारात विवाद कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया, तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान लड़की के पक्ष के लोगों ने यूपी 100 पर सूचना की।
इस घटना के बाद सूचना पते ही मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने लोगों को शांत कराया और मारपीट में घायल हुए दूल्हे के भाई आदर्श (19) और राजीव वर्मा (35) पुत्र गुरु प्रसाद को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों का मेडिकल कराया गया।
इस मामले में टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बारातियों और जनातियों के बीच कोई विवाद नहीं था। कुछ ग्रामीणों और बारातियों के बीच विवाद हुआ था। रविवार दोपहर सभी रस्में पूरी कर दुल्हन को विदा कर दिया गया। किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।