सहारनपुर-कुशीनगर में सैकड़ों मौतों के बाद कानपुर में मिली 1418 लीटर कच्ची शराब
यूपी के कानपुर देहात जिले में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के परेहरापुर और चौरा कबूतरा डेरा में रविवार को पुलिस ने छापा मारकर 1418 लीटर कच्ची शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान कबूतर डेरा की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर हमले का प्रयास किया। भोगनीपुर, डेरापुर व मंगलपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें कुल 1418 लीटर कच्ची शराब बरामद की। लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके से आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कबूतर डेरा करियापुर में शनिवार को कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर, एसआई विक्रम सिंह व शैलेन्द्र सिंह तथा आबकारी निरीक्षक सतीश चन्द्र व हरीशंकर शुक्ल ने छापामारी की। यहां आठ प्लास्टिक ड्रमों में भरकर जमीन में छिपाई गई शराब पुलिस को पकड़ी। मौके से इसी डेरा के अनिल, करन, रवी व कमल सिंह को पुलिस ने दबोच लिया।
कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि 1410 लीटर शराब मिली। जबकि करीब 5 क्विंटल लहन नष्ट किया। कोतवाल ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलपुर थाने के दारोगा राकेश कुमार ने कंजर डेरा में दारोगा राकेश कुमार ने अजय उर्फ जालिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढ़ाई लीटर कच्ची शराब बरामद की।
आपको बता दें वंही डेरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने लाडपुर पैठ में मिलन केंद्र में छापामारी की। यहां छह लीटर शराब बरामद हुई। जबकि हलन व शराब बनाने के उपकरण मिले। पुलिस ने गांव के संतोष, भगवती, मनोज को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि 300 लीटर लहन नष्ट कराई गई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।