नोएडा: गंदे नाले में गिरा दूल्हा, डांस में मस्त बाराती मटकाते रहे कूल्हा
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के सेक्टर-53 में स्थित एक मैरिज होम के सामने दूल्हा सहित डांस कर रहे 15 बाराती नाले में गिर गए. बता दें की कच्ची पुलिया के ऊपर से बारात गुजर रही थी तभी अचानक पुलिया के टूटते ही बारातियों में भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों की मदद से बारातियों को नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाराती पक्ष ने मैरिज होम संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की है. हालांकि इस मामले को लेकर बाराती पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.
जर्जर हालत में थी पुलिया
नोएडा सेक्टर-24 के थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार रात को सेक्टर-53 स्थित एक मैरिज होम में इंदिरापुरम से बारात आई थी. मैरिज होम के सामने एक कच्ची पुलिया है. यह पुलिया करीब 6 महीने से जर्जर हालत में है. रात को अंधेरा होने के कारण बारातियों को पुलिया की हालात के बारे में पता नहीं था. जब बाराती घुड़चढ़ी के लिए पुलिया पर पहुंचे तो वह अचानक टूट गई. बताया जा रहा है कि पुलिया के टूटने से बच्चों सहित 15 बाराती उसके नीचे नाले में गिर गए. अफरातफरी के बीच आसपास के लोगों की मदद से बारातियों को नाले से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी घटना की सूचना सेक्टर 24 थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारातियों से पूछताछ की.
बारातियों ने मैरिज होम संचालक पर लगाया आरोप
एसएचओ का कहना है कि बारातियों ने बताया कि मैरिज होम संचालक ने उन्हें जर्जर पुलिया के बारे में नहीं बताया था. अचानक पुलिया के टूटने से बच्चे व अन्य बाराती नाले में गिर गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे गिझोड़ चौकी इंचार्ज प्रमोद ने घायल बारातियों से अस्पताल में मिलकर उनके बयान दर्ज करने की बात कही.
बारातियों ने नहीं दर्ज की शिकायत
एसएचओ ने बताया कि किसी बाराती की तरफ से शिकायत नहीं दी गई. वहीं, पुलिस का दावा है कि सिर्फ 2 बच्चे पुलिया के अंदर गिरे थे और उन्हें मामूली चोट आई थी. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद बारातियों और मैरिज होम संचालक के बीच समझौता हो गया. एसएचओ का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बारातियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दूल्हे के पिता से ज्वेलरी भरा बैग छीना
जीटीबी एन्क्लेव एरिया में बाइक सवार बदमाश दूल्हे के पिता से बैग लूट ले गए. बैग में दुल्हन की ज्वेलरी और एक लाख रुपये थे. यह वारदात उस वक्त हुई जब बेटे की घुड़चढ़ी हो रही थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना न्यू मार्डन शाहदरा में रहने वाले नरेश दत्त के साथ हुई. शुक्रवार रात 10 बजे उनके बेटे कपिल की ताहिरपुर सामुदायिक केंद्र के पास बरात की घुड़चढ़ी हो रही थी. इस बीच बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से बैग झपट फरार हो गए.