सामने आई चिट्ठी ,SSP की रोक के बाद भी प्रयागराज जा रहे थे अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज में छात्रसंघ के कार्यक्रम में जाने से रोके जाने को लेकर एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी और जिला मजिस्ट्रेट ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम को स्थगित करने के निर्देश दिए थे, वहीं इस बाबत लखनऊ प्रशासन और एसएसपी कलानिधि को पत्राचार कर के जानकारी दी थी। इसी के आधार पर लखनऊ पुलिस और प्रशासन ने अखिलेश यादव को आज एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया।
जिला प्रशासन और एसएसपी नितिन तिवारी ने लगाई थी रोक:
बता दें कि सपा प्रमुख को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर पुलिस और प्रशासन सपा कार्यकर्ताओं की आलोचना झेल रहा है लेकिन उनके कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज जिला प्रशासन और एसएसपी नितिन तिवारी ने पहले ही रोक लगा दी थी और इस बाबत लखनऊ जिला प्रशासन और एसएसपी कलानिधि को पत्राचार करते हुए जानकारी भी दी थी।
लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस को भी किया था सूचित:
प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से जारी इस पत्र की एक प्रति सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव गंगा राम को भी प्रेषित की जा चुकी थी। इस पत्र के बाद भी अखिलेश आज प्राइवेट जेट से प्रयागराज जा रहे थे। जिसपर लखनऊ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया।
एयरपोर्ट पर रोकी गयी पुलिस:
दरअसल प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन कुलपति ने इसकी इजाजत नहीं दी थी और इस बाबत प्रशासन को जानकारी दी थी। इसके बावजूद भी अखिलेश प्रयागराज जा रहे थे।