कुंभ-2019:19 फरवरी को प्रधानमंत्री लगाएंगे संगम में डुबकी
प्रयागराज ! दिव्य कुम्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 19 फरवरी को आएंगे। इससे पहले 16 दिसंबर को पीएम ने कुम्भ मेले का गंगा पूजन के साथ औपचारिक शुभारंभ किया था। साथ ही लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया था।पीएम के आने की यह जानकारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मीडिया को दी। दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ राजनेताओं को भी खूब लुभा रहा है। यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। मोहन भागवत समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगम स्नान किया और दिव्य कुम्भ के आयोजन की सराहना की।