मुलायम ने ऐसे ही नहीं कहा मोदी फिर बनें पीएम, ये है राजनीति की असली चाल
देश की राजनीति में ऐसा अवसर बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई नेता अपने धुर विरोधी नेता की तारीफ कर देता है। बुधवार को ऐसा हो गया वो भी लोकसभा में जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े बयान ने हड़कंप मचा दिया। उन्होंने लोकसभा में कह दिया कि वो चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनें। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा है, हम आपको राजनीति के इस पुरोधा की असली चाल बताते हैं।
सबसे पहले जानें क्या बोले मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने जो बयान दिया है, उससे विपक्ष में हड़कंप मच गया है। उन्होंने संसद में पीएम मोदी के सामने ही कह दिया कि वो चाहते हैं कि आप दोबारा इस देश की बागडोर संभाले। उन्होंने कहा कि मोदी ने सबको एकजुट कर चलने का प्रयास किया जिसकी वो सराहना करते हैं।
मुलायम बोले, हम तो बहुमत ला नहीं सकेंगे
मुलायम सिंह ने लोकसभा में सबके सामने कह दिया कि हम लोग तो इतना बहुमत ला नहीं सकेंगे। इस वजह से हम चाहते हैं कि आप ही दोबारा पीएम बनें। सपा संरक्षक बोले कि मोदी के पास जब भी वो किसी काम से गए, उन्होंने कभी मना नहीं किया। मुलायम की इस बात पर मोदी ने उनको हाथ जोड़कर प्रणाम किया।
अब जानें आखिर क्या है राजनीति के पुराने खिलाड़ी की चाल
मुलायम ने मोदी के दोबारा पीएम बनने की बात ऐसे ही नहीं की है। असल में मुलायम खुद पीएम बनने का सपना संजोए हैं। हालांकि अखिलेश ने जब मायावती का साथ ले लिया तो उनका सपना टूट गया। इसकी वजह है कि मायावती खुद प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रही हैं। मुलायम और मायावती की अदावत पुरानी है जबकि मोदी से उनकी दुश्मनी नहीं है। मुलायम जानते हैं कि वो पीएम नहीं बन सकते हैं क्योंकि उनका बेटा ही उनके साथ नहीं है। इसी वजह से मायावती से बेहतर विकल्प उनके लिए नरेंद्र मोदी हैं।