अभी-अभी : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-मैं सेना को खुली छूट देता हूं..घर में घुसकर मारो
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक आ#त्मघाती हमलवार ने सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया। गुरुवार को हुए इस आ#त्मघाती हमले में भारत के 44 जवान शहीद हो गए।
पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार आज यानी शुक्रवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी सीसीएस की इस बैठक में मोदी सरकार को बड़ा फैसला ले सकती है।
आपको बता दें कि फिदायिन ने पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी वि#स्फोटकों से लोड एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी, जिसने विस्फोट कर दिया। घटना के तुरंत बाद ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर हुई हमले की जानकारी ली। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए।
केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है। एनआईए की 12 सदस्यीय टीम हमले की जांच करने आज जम्मू और कश्मीर जाकर घटना स्थल का मुआयना करेगी। सूत्रों के अनुसार एनआईटी यह विशेष टीम फॉरेंसिक उपकरणों के साथ शुक्रवार सुबह ही कश्मीर के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान टीम राज्य पुलिस से भी मदद लेगी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गृह सचिव राजीव गौबा भूटान के थिम्पू से दिल्ली वापस आ रहे हैं। हमले के बाद सरकार ने एहतियात बरतते हुए कश्मीर में इंटरनेट की स्पीड धीमी कर दी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमला..घृणित है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों का त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाने वाले गृह मंत्री राजनाथ सिंह अब यहां जाने के बजाए श्रीनगर पहुंचने वाले हैं।