पुलवामा हमले पर पाकिस्तान का बचाव, बोले- आतंकवाद का न तो कोई देश और न ही कोई मजहब होता :सिद्धू
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पंजाब की कांग्रेसी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है. नवजोत सिंह सिद्धू पुलवामा में पाकिस्तान की हरकत पर आपका क्या कहना है? इस पर सिद्धू तुरंत बोले आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. इसके बाद सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कार्यवाई करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. इस हमले में 30 जवान शहीद हो गए. इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और कहा कि आतंक के सरपरस्तों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. गुरुवार को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश का सरगना आतंकी मौलाना मसूद अजहर है.
बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most Favoured Nation) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया है. इसके अलावा रणनीतिक तौर पर भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जरिए पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाया जाएगा.