POK का भारत में करो विलय : बाबा रामदेव
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर योगगुरू बाबा रामदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने सरकार से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में एक भी आतंकवादी बचना नहीं चाहिए। इतना ही नहीं (पाक अधिकृत कश्मीर) पीओके में चल रहे आतंकी शिविर को नष्ट करके उसे भी भारत में मिला लेना चाहिए।
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत को इजरायल जैसे छोटे से देश से सीख लेनी चाहिए। आतंकवादी देश के अंदर हो या बाहर से आए, एक भी जिंदा नहीं बचना चाहिए। आतंकवादी पूरी मानवता के लिए खतरा हैं।
योगगुरू ने कहा कि हाफिज सईद और अजहर मसूद को जिंदा या मुर्दा भारत लाना चाहिए। पाकिस्तान को जाहिल और मूर्ख देश करार देते हुए रामदेव ने कहा कि वह नादान और अपरिपक्व देश जैसा बर्ताव कर रहा है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री को ठोस कदम उठाने की जरूरत है और पाकिस्तान को सबक सिखाना पड़ेगा।
बता दें गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गये थे और कई गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है और सभी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।