ब्रेकिंग :एलओसी के पास राजौरी में धमाका, सेना का एक अफसर शहीद
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई से पहले एक और जवान के शहीद होने की खबर मिली है। राजौरी में एअओसी के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर शहीद हो गए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक आत्मघाती में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।
यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा वापस ले लिया।