कन्नौज /बेटी ने दी शहीद पिता प्रदीप को मुखाग्नि ,रोते-रोते हुई बेहोश
कन्नौज। पुलवामा में शहीद हुए कन्नौज जिले के लाल इंदरगढ़ के सुखसेनपुर में रहने वाले प्रदीप सिंह यादव का आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। जैसे ही बेटी ने मुखाग्नि दी वह बेहोश हो गई।
इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही और शहीद की शहादत पर ग्रामीणों ने ‘प्रदीप सिंह यादव अमर रहे’ के नारेबाजी ग्रामीणों ने लगाए। प्रदीप कुमार अपने पीछे पत्नी नीरज देवी अपनी दो बेटियां दस वर्षीय सुप्रिया और ढाई साल की सोना को छोड़ गए हैं। परिजनों ने बताया कि प्रदीप श्रीनगर में 115 बटालियन में सिपाही थे। चार दिन पहले वह छुट्टी से वापस लौटे थे। 10 फरवरी को परिवार से विदा होकर वह जम्मू रवाना हुए थे। गुरुवार की देर रात उनकी पत्नी को प्रदीप के शहीद होने की खबर मिली।
शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास कन्नौज पहुंचा तो आखिरी दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। बेटी सुप्रिया ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वह बेहोश भी हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनेता शहीद के परिवार को ढांढस बांधने के लिए घर पर मौजूद रहे।