मुरादाबाद: एमआइटी छात्र के पुलवामा आतंकियों का समर्थन करने पर बवाल, फायरिंग में दो छात्र घायल
मुरादाबाद। पुलवामा में आतंकी हमले में अर्धसैनिक बल के जवानों के शहीद होने पर छात्र के फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के मामले पर विवाद काफी बढ़ गया है। यहां के एमआइटी के छात्र मुजस्सम गनी के कथित रूप से अपने फेसबुक वाल पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसा का रूप ले लिया है। छात्रों के गुटों के बीच फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं। कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
मुरादाबाद के एमआइटी परिसर में आज जमकर बवाल हुआ। छात्र की फेसबुक वॉल पर टिप्पणी से क्षुब्ध होकर एमआइटी परिसर में घुसे हिंदू युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस छात्र को ढूंंढने के लिए जमकर बवाल किया। उन्होंने न सिर्फ यहां पा छात्रों पर हमला किया बल्कि समझाने पहुंचे शिक्षकों के साथ भी मारपीट की। बवाल के दौरान बाहरी तत्वों ने हवा में गोली भी चलाई। मारपीट के दौरान दो छात्रों को चोट आई है। इस घटना की सूचना पाकर पहुुंची पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवाओं को वहां से खदेड़ा है।