पुलवामा हमले को लेकर रूदौली क्षेत्र के छात्र नेता जवान किसान समाजसेवियों सबमें भारी उबाल
जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
रुदौली(अयोध्या) ! जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत से आम जनमानस आक्रोश में है। शहर से लेकर गांव और आम जनता से लेकर कर्मचारियों तक में इस हमले को लेकर गुस्सा है। रुदौली क्षेत्र में अलग-अलग संगठनों ने पुतला फूंककर और प्रदर्शन करके अपने भाव प्रकट किए। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से अब इन आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों से बदला लेने की मांग की है।शुक्रवार की शाम रुदौली नगर के जागरूक नागरिकों द्वारा सायंकाल हनुमान किला मंदिर के सम्मुख आतंकियों के कायरता पूर्ण हमले में शहीद हुए सेना के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया । जिसमें समाजसेवी डा. निहाल रजा, सीओ रुदौली, कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव आशीष शर्मा, शाह गजाली मुजफ्फर अली उस्मानी अली मियां, शिवाजी अग्रवाल रघुकुल अग्रवाल मनीष चौरसिया कुलदीप सोनकर आशीष वैश्य राज किशोर सिह दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव पत्रकार अजय कुमार गुप्ता संदीप नवीन शुक्ला नीरज द्विवेदी, मनीष वैश्य व नवीन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने शहीद वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि के लिए पुष्प अर्पित कर उनकी याद में मोमबत्तियां जलायीं। तदुपरांत शोक सभा में समाजसेवी डा. निहाल रजा ने कहा कि हनुमान किला मंदिर व मखदूम साहब की दरगाह के सामने हम सभी लोग शपथ लेते हैं कि जब तक देश में आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में युवा नेता आशीष शर्मा व नवागत क्षेत्राधिकारी रुदौली ने इस कायरता पूर्ण घटना की निंदा करते हुए दिवंगत वीर सपूतों की आत्म शांति के लिए सभी नागरिकों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया।
वकीलों ने आतंक वादी अजहर मसूद व पाकिस्तानी पीएम का फूंका। पुतला
रुदौली ।पुलवामा में घटी आतंकवादी घटना से रुदौली के वकीलों में भी भारी रोष व्याप्त है ।वकीलों ने शनिवार को अधिवक्ता सभागार में एकत्रित होकर दो मिनट मौन धारण कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के बहादुर सैनिको को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी ।इसके बाद बार एसोसिएशन के बैनर तले एक आम सभा की बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की ।बार अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा की अगुवाई में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी अजहर मसूद का पुतला फूंका ।इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी ,महामंत्री रमेश चन्द्र शुक्ला गया शंकर कश्यप बालेन्द्र सिंह साहब सरन वर्मा अब्दुल जब्बार मोहम्मद अहमद गोरखनाथ तिवारी राम भोला तिवारी चौधरी अजीमुद्दीन अजय यादव राम नरेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
जवानों की शहादत पर किसानों में उबाल।
रूदौली !जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बाद रुदौली क्षेत्र के किसानों में भी बदले की आग दहक रही है । क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में बाबा खाकी दास कुटी पर एकत्रित होकर किसानों ने आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।भारतीय किसान यूनियन (अंबावतागुट )के बैनर तले जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अगुवाई में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा निकली गयी जहां लोगों ने घटना के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए पाकिस्तान और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तथा सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एकत्र लोगों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बार बार इतनी बड़ी बड़ी आतंकी घटनाएं हो रही हैं। सरकार को अब इस मसले पर ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं ग्राम वासियों ने देश के वीर सपूतों की याद में वृक्षारोपण किया जहां सभी की आंखे नम थी। वहीं शिव प्रसाद तिवारी ने कहा हम सब आज के दिन इतना ज्यादा दुखी है कि अपना दुख व्यक्त नहीं कर सकते। बस ईश्वर से यही कामना करते हैं भगवान उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे। कुटी पर सारे लोगों ने मौजूद होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये।स्थान पर गद्दीधर राम भजन दास यादव आचार्य ब्रिज किशोर मिश्रा नितेश सिंह हरीश चंद्र पांडे अमरेश यादव “पप्पू” शंकर बक्श सिंह राजू गुप्ता अमरेंद्र प्रताप उर्फ रिशु राजन सिंह अमित सिंह सुनील सिंह भूपेंद्र सिंह रिंकू सिंह संतराम मोहर्रम अली दुर्गेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
छात्रों ने शहीदों को श्रद्धांजलि
रुदौली ।रुदौली के प्रतिष्ठित विद्यालय एल एस डी पी पब्लिक स्कूल गौरिया मऊ में छात्र छात्राओं ने पुलवामा कश्मीर में भारतीय जवानों(सी आर पी एफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों को दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रधांजलि दी ।विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक व उपप्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस घटना से पूरा भारत स्तब्ध है।इस दुर्दांत घटना ने हम सभी भारतवासियो को झकझोर कर रख दिया है।मन द्रवित है ,शब्द मौन है,शनिवार को जब बच्चों से प्रार्थना के समय पूंछा की हमारे देश की रक्षा कौन करता है ?सैकड़ो बच्चों की एक साथ आवाज दी हमारे देश के सैनिक।गजब की चमक आ जाती है सैनिको के नाम से ।पुलवामा की घटना को जब बच्चों को बताया तो बच्चे भी उसी कष्ट को महसूस किये जिसे आज पूरा भारत महसूस कर रहा है।
रूदौली के समाजसेवी विनोद सिंह ने व्यक्त किया दुख
यह आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। इसको लेकर देश की जनता में भारी रोष व गुस्सा है।अब आतंकवादियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। आज पूरे देश की जनता शहीदों के परिवार के साथ है। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार आतंकियों को करारा जवाब दे।
रामचन्द्र यादव विधायक रुदौली ने कहा
पुलवामा में सैनिकों पर किया गया हमला बहुत दुखदायी है। इन आतंकी संगठनों में हमारी फौज का सीधा मुकाबला करने का दम नहीं है। इसलिए छुपकर वार करते हैं। मगर अब देश की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथों में हैं, जो चुप नहीं बैठेगा। केंद्र सरकार ने हमारी सेना को खुली छूट दे दी है और पूरी उम्मीद है कि आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा।