पुलवामा आतंकवादी हमले के लिए सेना जिम्मेदार: कांग्रेस नेता नूर बानो
मुरादाबाद
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नूर बानो ने पुलवामा हमले पर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से हटकर बयान दिया है। नूर बानो ने कहा कि पुलवामा हमले में सेना की लापरवाही है और वही इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने आशंका जताई कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस हमले को भुना सकती है।
कांग्रेस नेता नूर बानो ने कहा, ‘जो हुआ वह गलत है। इसका असर हम लोगों पर पड़ेगा। पता नहीं किस तरह से बीजेपी इसको भुनाएगी। वह इसका इस्तेमाल करेगी। यह फौज का काम था कि वह अपने लोगों को सुरक्षा देती। मैंने टीवी पर सुना कि उन्हें यह सूचना थी कि ऐसा हमला हो सकता है तो उन्होंने सतर्कता क्यों नहीं बरती? इस हमले में सेना की लापरवाही है और वह इसके लिए जिम्मेदार है।