10 लाख चोरी होने पर विधानसभा में फूट-फूटकर रोए सपा विधायक..बोले- करूंगा आत्मदाह
लखनऊ। यूपी में चोर इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि विधायक तक को अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे। यही नहीं विधायक जब थाने में शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं होता। ये बात खुद विधायक ने विधानसभा में रो-रोकर बताई तो सबकी आंखें तनी की तनी रह गईं। जी हां, समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान ने विधानसभा में रो-रोकर अपने साथ हो रही ज्यादती को बयां किया तो वहां मौजूद सभी विधायक और मंत्री हैरान रह गए।
दरअसल, आजमगढ़ जिले के मेहनगर विधासभा सीट से विधायक कल्पनाथ पासवान के 10 लाख रुपए चोरी हो गए थे। चोरी की शिकायत करने के लिए जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। किसी भी पुलिसकर्मी ने उनकी एफआईआर लिखने की जहमत नहीं उठाई और उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ा। जब किसी तरफ से उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं नजर आई तो उन्होंने रो-रोकर अपना दर्द विधानसभा स्पीकर के सामने बताया। उनका कहना है कि उनका दस लाख रुपए किसी तरह से वापस करवाया जाए। अगर 15 दिन में रुपए नहीं मिले तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
विधायक के साथ हुई इस ज्यादती पर योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने गृह सचिव को फोन करके इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके साथ ही आजमगढ़ के एसपी को फोन किया और जल्द से जल्द उन्हें आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कि रिपोर्ट मांगी है और मिलते ही वह विधानसभा में स्पीकर के सामने पेश करेंगे।