कुंभ मेले में फिर लगी आग, 4 टेंट जलकर खाक
प्रयागराजःप्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई है। जहां मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 के कल्पवासी कैंप में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 4 टेंटों में आग लग गई। वहीं आग की जानकारी मिलते ही मेला परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार कुंभ मेले में आग लगी है।