संदिग्ध परिस्थितियों में किसान से हुई लूट की वारदात,घंटो सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
पटरंगा मवई थाना की सीमा पर मवई चौराहा ओवरब्रिज के समीप हुई घटना।
मवई(अयोध्या) ! जिले के पश्चिमी सीमा पर स्थित मवई चौराहा ओवरब्रिज समीप संदिग्ध परिस्थितियों में लूट की वारदात हुई।वारदात में पहले पीड़ित ने 49 हजार रुपये लूट की कहानी बताती रही।लेकिन मवई पटरंगा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।बाद में नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी धमेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंचे और पटरंगा थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।इसके बाद पीड़ित ने जो पुलिस को तहरीर थमाई उसमे सिर्फ पासबुक खोने का जिक्र किया।रुपयों आदि की लूट की घटना से साफ इंकार किया।
पूरेशाहलाल थाना पटरंगा निवासी पीड़ित मो0 हुसैन पुत्र रहीम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि सोमवार की दोपहर वो अपने पोते के साथ बैंक ऑफ इंडिया की शाखा दुल्लापुर पैसे निकालने गया था।वहां से लौटते समय उसकी पासबुक मवई चौराहा ओवरब्रिज के समीप कही गिर गया।तहरीर में पीड़ित ने ये भी बताया कि पासबुक खोने के अलावा उसके साथ कोई अन्य घटना नही हुई है।जबकि पूरे क्षेत्र में जनचर्चा है कि हुसैन के साथ 49 हजार की लूट हुई है और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लूट की सूचना पर वे मौके पर गए थे और पटरंगा थाना प्रभारी को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही है।इस बाबत हाइवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि लूट की सूचना मिलते वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे।उसके मवई पटरंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक भी पहुंच गए थे।हम सबमें कोई सीमा विवाद नही था।घटनास्थल पर सभी घटना को आपस मे बातचीत कर रहे थे।इन्होंने कहा पीड़ित ने बिना जोर दबाव के जो तहरीर दी उस पर कार्रवाई की जा रही है।